2008-11-28 12:51:31

वाटिकन सिटीः मुम्बई काण्ड के शिकार लोगों के लिये सन्त पापा की संवेदना तथा आतंकवाद की समाप्ति का आव्हान


वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने गुरुवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ओर से एक शोक सन्देश प्रेषित कर मुम्बई के आतंकवादी हमलों में मारे गये लोगों के प्रति हार्दिक सहानुभूति का प्रदर्शन किया।

मुम्बई के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेशियस के नाम प्रेषित उक्त सन्देश में कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि मुम्बई में हुए हिंसक आतंकवादी हमले सन्त पापा की चिन्ता का कारण हैं तथा उन परिवारों के प्रति वे गहन संवेदना प्रकट करते हैं जिनके प्रियजनों ने इन बर्बर आक्रमणों में अपनी जान गँवाई है।

कार्डिनल बेरतोने ने लिखा कि सन्त पापा सब प्रकार के आतंकवादी कृत्यों की समाप्ति का आव्हान करते हैं क्योंकि ये हिंसक कृत्य मानव जीवन की तौहीन करते तथा मानव प्रतिष्ठा पर प्रहार करते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किये जाने की नितान्त आवश्यकता है इसलिये कि यह मानव परिवार को गम्भीर क्षति पहुँचाता तथा उस सभ्यता के निर्माण हेतु आवश्यक शांति एवं एकात्मता को तहस नहस कर डालता है जो, ईश्वर एवं पड़ोसी प्रेम का मिशन पूरा करने लिये बुलाई गई, मानव जाति के योग्य है।

मुम्बई में बुधवार रात्रि पाँच सितारा होटेल ताज एवं ओबरॉय सहित दस स्थानों पर एक साथ आतंकवादियों ने मशीनी बन्दूकों एवं हथगोलों से हमला किया जिसमें कम से कम 130 व्यक्तियों के प्राण चले गये तथा सैकड़ों घायल हो गये। सेना के कमाण्डोज़ एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।











All the contents on this site are copyrighted ©.