2008-11-28 12:55:11

वाटिकन सिटीः पवित्र भूमि में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा की सम्भावना


वाटिकन सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि आगामी वर्ष सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें इसराएल एवं फिलीस्तीनी क्षेत्रों की यात्रा कर सकते हैं। सन्त पापा की इस यात्रा को मध्यपूर्व में राजनैतिक एवं धार्मिक सम्बन्धों के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इससे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान तत्कालीन सन्त पापा पियुस 12 वें की भूमिका पर उठे काथलिक-यहूदी विवाद को भी सुलझाया जा सकेगा।

पवित्रभूमि में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16वें की यह पहली यात्रा होगी। इससे पूर्व स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय एवं सन्त पापा पौल षष्टम ने पवित्रभूमि की यात्राएं की थी। इसराएल के समाचार पत्र हारेत्स ने बुधवार को प्रकाशित किया था कि सन्त पापा ने इसराएली राष्ट्रपति शिमोन पेरेज़ का निमंत्रण स्वीकार कर लिया था तथा वे आगामी मई माह में यह यात्रा करेंगे।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने हारेत्स की रिपोर्ट पर टीका करने से इनकार कर दिया किन्तु कहा कि परमधर्मपीठीय अधिकारी इस यात्रा पर विचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि वाटिकन सुरक्षित सीमाओं के भीतर इसराएल के अस्तित्व के अधिकार का समर्थन करता है किन्तु इसके साथ साथ एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के अधिकार को भी मानता है। वाटिकन के अधिकारियों की आशा है कि पवित्र भूमि में सन्त पापा की यात्रा, व्यापक मध्य पूर्व शांति के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु, राजनैतिक एवं धार्मिक वार्ता को प्रोत्साहित कर सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.