2008-11-27 19:07:00

सब धर्म के लोग को सहअस्तित्व और शांति के कार्य करें - पोप


लियोंन, 26 नवम्बर 2008। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि सब धर्मों को चाहिये कि वे सहअस्तित्व और शांति के कार्य करें।

उक्त संदेश को वाटिकन के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसयो बेरतोने ने उस समय कहा जब वे फ्रांस में आयोजित 83 वें समाज सप्ताह के अवसर पर बोल रहे थे।

फ्रांस मे आयोजित इस सामाजिक सप्ताह की विषयवस्तु थी धर्म आशा और चुनौतियाँ। संत पापा के इस बात को दुहराया है कि प्रत्येक धर्म का कर्त्तव्य है कि वह शांति का प्रचार करे।

ज्ञात हो कि फ्रांस में इस प्रकार के वार्षिक समाजिक सप्ताह का आयोजन सन 1904 में आरंभ किया गया।

इसके द्वारा फ्रांस के लोग चाहते हैं कि संत पापा लेओ अष्टम् के द्वारा दिये गये दस्तावेज़ रेरुम नोवारुम के सपने का साकार किया जा सके।

रेरुम नोवारुम के द्वारा काथलिक कलीसिया चाहती है कि मानव को मानव होने का सम्मान मिले औऱ समाज का कल्याण हो सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.