2008-11-27 19:02:35

कैथोलिक बिशप्स कोनफेरेन्स ऑफ इंडिया ने आतंकवादी हमलों की कड़ी निन्दा की


कैथोलिकों के सर्वोच्च संगठन कैथोलिक बिशप्स कोनफेरेन्स ऑफ इंडिया ने बुधवार को दक्षिण मुम्बई में हुए आतंकवादी हमलों की निन्दा की है। इस आतंकवादी हमले में अब तक के समाचार के अनुसार 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गयी है।
सीबीसीआई के अध्यक्ष कार्डिनल वार्की विथायाथिल की ओर से धर्माध्यक्ष स्तानिस्लास फर्नान्डेस ने कहा है कि वे पूरे काथलिक समुदाय की ओर से आतंकवादी हमले की कड़ी निन्दा करते हैं।
उन्होंने इस हमले में मारे गये ऩिर्दोष व्यक्तियों के परिवारों और प्रियजनों की प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हैं। जो लोग आतंकवादी गतिविधियँ मानवता के प्रति जघन्य अपराध है।
सीबीसीआई ने लोगों से अपील की है कि शांति और व्यवस्था वनाये रखेँ। उन्होंने सरकार से भी अपील की आतंकवाद का मुकाबला करने लिये उचित कदम उठायें और लोगों को उचित सुरक्षा प्रदान करें।










All the contents on this site are copyrighted ©.