2008-11-26 12:51:24

सि. अभया की हत्या के प्रकरण की जाँच करनेवाले पूर्व पुलिस अधिकारी को मृत पाया गया


केरल के कोट्टायम शहर में सन् 1992 में हत्या की शिकार सि. अभया के शव की शिनाख्त करनेवाले पूर्व पुलिस अधिकारी वी.वी. अगस्टीन का मृत शरीर मंगलवार को उनके फार्म पर पाया गया। 72 वर्षीय अगस्टीन के हाथ की कलाईयाँ कटी हुई थी इसलिये पुलिस का अनुमान है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है।

27 मार्च 1992 को कोट्टायम स्थित सन्त पियुस काथलिक आश्रम के कुँए से प्राप्त सि. अभया के मृत शरीर की जाँच पड़ताल के निरीक्षक ततकालीन पुलिस अधिकारी वी.वी. अगस्टीन ही थे। 18 नवम्बर को ही फादर थॉमस कोट्टूर, फादर जोस पुथरुकाईल तथा सि. सेफी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को अगस्टीन ने पुलिस को बताया था कि सी.बी.आई. उनसे पूछताछ कर रही है और इस वजह से मानसिक प्रताड़ना सह रहे थे।

सी.बी.आई. के अनुसार अगस्टीन ने हत्या के समय प्राप्त सभी प्रमाण जाँचपड़ताल के प्रथम चरण में ही नष्ट कर दिये गये थे तथा किसी विशेष व्यक्ति को बचाने के लिये दस्तावेज़ों में हेर फेर की थी। तथापि सी.बी.आई. का कहना है कि अगस्टीन हत्या के संदिग्ध नहीं थे किन्तु हत्या के रहस्य को सुलझाने के लिये उनसे कुछ सुराग़ मिल सकते थे।

कोट्टायम के महाधर्माध्यक्ष मैथ्यु मोलेकट्ट ने सि. अभया की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो पुरोहितों एवं एक धर्मबहन को निर्दोष बताते हुए असली हत्यारों का पता लगाने की मांग की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.