2008-11-25 12:54:45

कोल्लमः केरल में ख्रीस्त राजा महापर्व पर विशाल शोभा यात्रा, ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा के अन्त हेतु विशेष प्रार्थना


केरल स्थित कोल्लम धर्मप्रान्त में 23 नवम्बर को ख्रीस्त राजा महापर्व के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई तथा भारत के विभिन्न भागों में ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा के अन्त हेतु विशेष प्रार्थनाएँ अर्पित की गई।

102 पल्लियों के काथलिकों ने शोभा यात्रा में भाग लिया जिसमें अनेक ख्रीस्तीय धर्माधिकारियों ने प्रवचन किया। कोल्लम के धर्माध्यक्ष स्टेनली रोमन ने कहा कि ख्रीस्त राजा के महापर्व दिवस पर पारम्परिक रूप से शोभा यात्राएं निकाली जाती रहीं हैं जिसमें धर्म और जाति का भेदभाव किये बिना केरल के अन्य नागरिक भी भाग लेते रहे हैं।

धर्माध्यक्ष रोमन ने कहा कि ये शोभा यात्राएं भक्ति एवं प्रार्थना के साथ साथ प्रेम एवं भाईचारे का अवसर सिद्ध हुई हैं किन्तु हाल के वर्षों में कुछेक अतिवादी दलों ने लोगों में फूट डालना आरम्भ कर दिया है। लोगों में विभाजन एवं घृणा उत्पन्न करनेवालों से सावधान रहने तथा देश की धर्मनिर्पेक्षता एवं एकता को बरकरार रखने का उन्होंने परामर्श दिया।

सभी से उन्होंने अनुरोध किया कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों में जारी ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा को रोकने के लिये वे प्रभु ईश्वर से सतत् याचना करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.