2008-11-18 10:50:41

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार औद्योगिक देशों में प्रदूषण की वृद्धि


जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय संस्था की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विकसित देशों में सन् 2000 से 2006 तक ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह भी बताया गया कि भूतपूर्व सोवियत संघ के देशों और कनाडा में कार्बन गैसों की मात्रा में सर्वाधिक वृद्धि देखी गयी।
रिपोर्ट के अनुसार कनाडा में 1990 से अब तक कार्बन गैसों में 21.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि इसमें छह प्रतिशत की कमी होनी चाहिए थी। इस बात की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया गया कि इस समय सर्वाधिक गैसों का उत्सर्जन पूर्वी एशियाई देशों में हो रहा है। सन् 2000 के बाद से एशियाई देशों में 7.4 प्रतिशत प्रदूषण में वृद्धि दर्ज़ की गई।
संयुक्त राष्ट्र संघ ने चेतावनी दी है कि यदि ग्रीन हाऊस गैसों के उत्सर्जन को रोकने एवं कार्बन गैसों की मात्रा को कम करने के लिये ठोस उपाय नहीं किये गये तो ख़तरनाक जलवायु परिवर्तन का सामना करना पड़ेगा।
ग़ौरतलब है कि आगामी माह सम्पूर्ण विश्व के देश पोलैंड में जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करने के लिए मिलने वाले हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.