2008-11-18 10:31:35

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें की आशा है कि लेबनान मध्य पूर्व में शांति की प्रयोगशाला बने


वाटिकन में सोमवार को लेबनान के नवनियुक्त राजदूत जॉर्ज चकीब एल खूरी का प्रत्यय पत्र स्वीकार करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने आशा व्यक्त की कि लेबनान वह देश बने जहाँ मध्य पूर्व के झगड़ों को समाप्त करने का समाधान ढूँढ़ा जा सके।

इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कि लेबनान प्राचीन काल से ही विभिन्न धर्मानुयायियों के बीच सहअस्तित्व का देश रहा है सन्त पापा ने लेबनान वासियों से आग्रह किया कि वे अपनी नेक धरोहर के प्रति निष्ठावान रहकर लेबनान को, मध्य पूर्व के झगड़ों का प्रभावशाली समाधान खोजने वाली, प्रयोगशाला बनायें।

लेबनान में स्थायी शांति लाने के लिये नवीन राष्ट्रपति मिशेल स्लीमान के प्रयासों की सन्त पापा ने सराहना की तथा आशा व्यक्त की कि लेबनान अतीत के घावों को भुलाकर वार्ता, क्षमा एवं पुनर्मिलन के रास्ते पर अग्रसर होगा ताकि देश में स्थायी विकास एवं शांति को अवसर मिले।

लेबनान की कुल आबादी लगभग चार करोड़ है जिनमें 60 प्रतिशत इस्लाम धर्मानुयायी तथा चालीस प्रतिशत ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.