2008-11-14 16:06:25

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति की मुलाकात


ब्राजील के राष्ट्रपति लुई इनासियो लुला द सिल्वा ने 13 नवम्बर को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने हिंसा और सामाजिक विभाजन पर रोक लगाने के प्रयासों में परिवार का मौलिक भूमिका पर विचारों का आदान प्रदान किया। वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि संत पापा और राष्ट्रपति लुला ने ब्राजील की स्थिति के कुछ पहलूओं पर विशेष कर जरूरतमंदों और समाज के हासिये पर जीनेवाले लोगों की स्थिति को बेहतर बनानेवाली सामाजिक नीतियों तथा हिंसा और सामाजिक विभाजन के विरूद्ध संघर्ष में परिवार की मूलभूत भूमिका के बारे में बातचीत की। विज्ञप्ति में कहा गया कि न केवल ब्राजील में अपितु अफ्रीका के पक्ष में भी नैतिक मूल्यों और सार्वजनिक हित के संदर्भ में कलीसिया और राज्य के मध्य सहयोग पर बल दिया गया। राष्ट्रपति लुला ने मई 2007 में लातिनी अमरीका और कैरिबिया के धर्माध्यक्षों की 5 वीं सामान्य महासभा के अवसर पर संत पापा द्वारा सम्पन्न ब्राजील यात्रा का स्मरण किया। संत पापा के साथ मुलाकात करने के बाद राष्ट्रपति महोदय ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी मान्यवर दोमनिक मेमबेरती के साथ बातचीत की। तदोपरान्त ब्राजील में कलीसिया की वैधानिक स्थिति पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इससे वाटिकन और ब्राजील के मध्य द्विपक्षीय संबंध बेहतर होंगे। मई 2007 में सम्पन्न ब्राजील यात्रा के समय संत पापा ने राष्ट्रपति के साथ निजी मुलाकात के समय यह आशा व्यक्त की थी कि उनके परमाध्यक्षीय काल और श्री लुला के राष्ट्रपति काल में ही इस समझौते पर हस्ताक्षर हो जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.