2008-11-14 16:09:47

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा ईसाई विरोधी हिंसा की जाँच आरम्भ


भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सात सदस्यीय दल ने उड़ीसा राज्य में हुई ईसाई विरोधी हिंसा की जाँच आरम्भ कर दी है। गुरूवार को इस दल ने दंगा प्रभावित अनेक क्षेत्रों का दौरा कर दंगा पीड़ितों एवं जिले के प्रशासनाधिकारियों और उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की। जाँच दल राज्य में 18 नवम्बर तक रहेगा और साम्प्रदायिक दंगा से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगा जहाँ सरकारी शरणार्थी शिविरों में लगभग 10 हजार लोग रह रहे हैं। सरकारी आँकड़ों के अनुसार दंगों में 38 लोग मारे गये जबकि एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने परिचय गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि हिन्दू चरमपंथियों द्वारा चलाये गये जनसंहार अभियान में 500 से अधिक लोग मारे गये। यह ज्ञात नहीं हो सका है कि धर्मबहन मीना बरवा पुलिस द्वारा 19 नवम्बर के लिए निर्धारित अपराधियों की पहचान परेड में भाग लेकर बलात्कारियों की पहचान निर्धारित करेंगी या नहीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.