2008-11-13 16:38:13

काथलिक यहूदी नेताओं की संत पापा पियुस बारहवें प्रकरण पर गहन चिंता


अंतरराष्ट्रीय काथलिक यहूदी संबंध समिति के सदस्यों ने संत पापा पियुस बारहवें के बारे में विगत दिनों में व्यक्त कुछेक विवादास्पद वक्तव्यों पर गहन चिंता प्रकट की है। संत पापा पियुस बारहवें की संभावित धन्य घोषणा संबंधी विवादों पर हंगरी के बुडापेस्ट में 9 से 12 नवम्बर तक सम्पन्न समिति की बैठक ने एक वक्तव्य जारी किया। प्रमुख यहूदी नेताओं ने गंभीर चिंता व्यक्त की है कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय यहूदियों की मदद हेतु संत पापा पियुस बारहवें ने पर्य़ाप्त कदम नहीं उठाये। यहूदियों के साथ धार्मिक संबंध हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल वाल्टर कास्पर ने समिति सदस्यों से कहा कि संत पापा पियुस बारहवें के बारे में यहूदी समुदाय की चिंताओं से संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें को अवगत करा दिया गया है। समिति के सह अध्यक्ष कार्डिनल वाल्टर कास्पर और रब्बी डेविड रोसेन ने कहा कि इ-मेल के माध्यम से वितरित वक्तव्य समस्याओं और विवादास्पद मामलों पर विचार करते समय और अधिक परस्पर सम्मान एवं संवेदनशीलता के महत्व की पुर्नपुष्टि करता है तथा तनाव बढ़ानेवाली भाषा के प्रयोग से परहेज करने का आह्वान करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.