2008-11-11 12:25:41

न्यूर्नबर्ग, जर्मनीः नाज़ी ग़लतियों को न दुहराने हेतु वाटिकन के धर्माधिकारी की चेतावनी


इस बीच, जर्मनी के न्यूनबर्ग एवं दाखाओ नगरों में विगत सप्ताह सम्पन्न चौथे यूरोपीय सांस्कृतिक सम्मेलन के लिये एकत्र यूरोपीय देशों के शिक्षा मंत्रियों को सम्बोधित करते हुए वाटिकन के शिक्षा सचिव महाधर्माध्यक्ष जाँ लूई ब्रूज ने नाज़ी ग़लतियों को फिर कभी न दुहराने की चेतावनी दी।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि यूरोप को नाज़ी शासन के अत्याचारों को कभी नहीं भुलाना चाहिये ताकि इस बात का आश्वासन मिल सके कि इतिहास की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि नाज़ी शासन ऐसा युग था जिसमें लोगों को स्वतंत्रता एवं न्याय से वंचित कर दिया गया था तथा मानव प्रतिष्ठा पैरों तले रौंद दी गई थी।

महाधर्माध्यक्ष ब्रूज ने कहा कि इन तथ्यों की स्मृति को सजीव रखा जाना चाहिये ताकि यूरोप के किसी भी कोने में इस प्रकार का अन्याय फिर कभी दुहराया न जाये। उन्होंने कहा कि नाज़ी काल के उत्पीड़न की स्मृति ज़िम्मेदारीपूर्वक एक ऐसे यूरोप के निर्माण का आव्हान करती है जिसमें धर्म, जाति, नस्ल एवं वर्ण का भेदभाव किये बिना प्रत्येक मानव प्राणी की प्रतिष्ठा का सम्मान किया जाये।










All the contents on this site are copyrighted ©.