2008-11-06 16:35:00

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भूकम्प से प्रभावित हुए लोगों की सहायता


पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 29 अक्तूबर को आये भूकम्प से प्रभावित हुए लोगों की सहायता करने के लिए पाकिस्तान के काथलिक सहयोग कर रहे हैं। क्वेटा में संत पियुस दसवें चर्च के पल्लीवासियों ने 50 मील उत्तरपूर्व में स्थित वाम का दौरा कर भूकम्प पीडि़तों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया। बलूचिस्तान प्रांत देश के सबसे अल्पविकसित प्रांतों में से एक है। क्वेटा स्थित संत पियुस दसवें चर्च के पल्ली पुरोहित फादर मकसूद नजीर ने बताया कि चर्च में जमा किये गये राहत सामग्रियों को पहली नवम्बर को भूकम्प पीड़ितों को दे दिया गया। ज्ञात हो कि 29 अक्तूबर को आये भूकम्प में लगभग 300 लोग मारे गये थे तथा 40 हजार बेघर हो गये हैं। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गयी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.