2008-11-05 12:32:08

वाटिकन सिटीः वाटिकन ने मंगलकामना की कि नये अमरीकी राष्ट्रपति लोगों की आशाओं एवं आँकाक्षाओं का प्रत्युत्तर देने में समर्थ सिद्ध हों


वाटिकन ने मंगलकामना व्यक्त की है कि नये अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लोगों की आशाओं एवं आँकाक्षाओं का प्रत्युत्तर देने में समर्थ सिद्ध हों।

राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबामा की ऐतिहासिक जीत के तुरन्त बाद इटली की आन्सा समाचार एजेन्सी के साथ बातचीत में वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि ईश्वर नये राष्ट्रपति ओबामा को आलोक प्रदान करें ताकि वे लोगों की आकाँक्षाओं एवं आशाओं का प्रत्युत्तर ज़िम्मेदारी के साथ दे सकें। उन्होंने कहा कि ये आशाएं केवल आर्थिक एवं भौतिक ही नहीं अपितु मानवीय एवं आध्यत्मिक मूल्यों तक विस्तृत हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी मंगलकामना है कि राष्ट्रपति ओबामा कानून एवं न्याय के तहत उक्त प्रश्नों का हल ढूँढ़ निकालेंगे, विश्व शांति के लिये नई राहों की खोज कर सकेंगे तथा मानवीय एवं आध्यात्मिक मूल्यों का सम्मान करते हुए मानव प्रतिष्ठा के विकास का प्रयास करेंगे।

अमरीका में प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति की नियुक्ति के तुरन्त बाद उन्होंने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति पर केवल देश की ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्वपटल पर होनेवाली घटनाओं की ज़िम्मेदारी है जिसके लिये ईश्वर से उनकी याचना है कि वे ओबामा को प्रज्ञा का वरदान प्रदान करें।

इस बीच भारत के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने भी अमरीका के नये राष्ट्रपति को बधाईयाँ अर्पित करते हुए कहा कि भारत एवं अमरीका के लोग स्वतंत्रता, न्याय, बहुलवाद, मानवाधिकार एवं प्रजातंत्रवाद जैसे सामान्य मूल्यों से एक दूसरे के साथ जुड़े हैं। नये राष्ट्रपति को उन्होंने पहले मौके पर भारत आने का निमंत्रण भी दिया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.