2008-10-27 13:57:43

भारत और ईराक में ईसाइयों विरोधी हिंसा समाप्त हो- संत पापा


ईसाइयों के महाधर्मगुरु संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अपनी अपील को दुहराते हुए कहा कि भारत और ईराक में ईसाइयों विरोधी हिंसा समाप्त किया जाये और वहाँ की सरकार उन्हें सुरक्षा और सम्मान के साथ जीने की गारंटी प्रदान करे।

उन्होंने सुरक्षा और शांतिव्यवस्था के लिये जिम्मेदार व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे यह देखें कि ऐसा प्रयास किया जाये कि लोगों के बीच भाईचारा की भावना बढ़े और शांति और व्यवस्था बनी रहे।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे देवदूत प्रार्थना के समय लोगों को संबोंधित कर रहे थे।
संत पापा ने विश्वास जताया कि भारत और ईराक में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय ने देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है और देते रहेंगे।
उनकी माँग है कि अन्य नागरिकों की तरह उन्हें शांतिपूर्वक जीने की गारंटी प्रदान की जाये।
संत पापा ने यह भी कहा कि ईराक और भारत के नेताओं से अपील करते है कि वे उचित कदम समय पर उठायें ताकि शांति और सौहार्दपूर्ण जीने का वातावरण बन सके और सब नागरिक मर्यादापूर्ण जीवन जी सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.