2008-10-18 13:55:25

ईसाइयों पर हो रहे हिंसा और आगजनी के विरोध में प्रार्थना सभा का आयोजन


फिलिपीन्स के दभाव शहर में में रह रहे भारतीय ईसाइयों ने भारत में हो रहे चरमपंथियों के द्वारा ईसाइयों पर हो रहे आक्रमण हिंसा और आगजनी के विरोध में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया और शांति के लिये प्रार्थनायें की।

भारतीय ईसाई समुदाय की अध्यक्षा अरमिता भावना ने यूकान समाचार को बताया कि भारतीय में ईसाई विरोधी गतिविधियों से वे दुःखी है और वे इसका विरोध करते हैं।

चार बच्चों की माँ लिमार सदवाहिनी नामक 36 वर्षीय महिला ने कहा कि ईश्वर भारत के लोगों को सदबुद्धि प्रदान करे ताकि वे विवेक से कार्य करें। उन्होंने साम्प्रदायिक दंगों से ग्रस्त ईसाइयों के लिये भी प्रार्थना किया और कहा कि ईश्वर उन्हें अपने विश्वास में मजबूत करे।
भावना ने यह भी बताया कि उनका दल के सदस्य संत पापा को एक पत्र लिखेंगे अपनी पीड़ी को उन्हें बतायेंगे और उनसे यह अपील करेंगे कि वे भारत में हो रहे भारत के चरमपंथियो से फिर से अपील करें कि वे आपसी समस्या का समाधान सौहार्दपूर्ण तरीको से करें।
सदस्यों ने इस बात के लिये अपनी प्रसन्नता भी दिखायी कि संत पापा ने लोगों से शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की अपील की है और सबों से आग्रह किया किया है कि वे एक-दूसरे के साथ मेल प्रेम से रहें।
इस अवसर फिलीपीन्स में रह रहे भारतीयों ने एक अन्तरधार्मिक सभा का भी आयोजन किया है जिसमें हिन्दुओं मुसलमानो को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजक अर्जुन सिंह के अनुसार इस सभा में ईसाई विरोधी हिंसा को रोकने और शांति और सौहार्दपूर्ण समस्याओं के समाधान के लिये प्रार्थनायें की जायेंगी।










All the contents on this site are copyrighted ©.