2008-09-30 09:09:06

ओटावाः सम्भ्रान्त प्रेमियों को कनाडा के धर्माध्यक्षों का सुझाव


कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षों ने वर्तमान युग के सम्भ्रान्त प्रेमियों को सुझाव दिया है कि वे 40 वर्ष पूर्व सन्त पापा पौल षष्टम द्वारा प्रकाशित विश्व पत्र हुमाने वाते अर्थात मानव जीवन का पाठ करें।

विगत सप्ताहान्त अपनी पूर्ण कालिक सभा के बाद कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षों ने एक प्रेरितिक पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि हुमाने वीते की नबूवती विशिष्टता को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान विश्व में जब विवाह एवं परिवार जैसी मूलभूत मानवीय संस्थाओं पर संकट छाया है सन्त पापा पौल के उक्त पत्र से प्रेरणा प्राप्त की जा सकती है।

काथलिक धर्माध्यक्षों ने कहा कि यद्यपि यह विश्व पत्र सन् 1968 में लिखा गया था यह आज भी समसामयिक है तथा प्रेम में किंकर्त्तव्यविमूढ़ हुए युवाओं को मार्गदर्शन दे सकता है।

वस्तुतः, चालीस वर्षों पूर्व सन्त पापा पौल षष्टम द्वारा लिखा गया विश्व पत्र मानव प्रेम सम्बन्धी ईश योजना को प्रकाशित करता है। यह मनुष्य के अखण्ड मिशन एवं उसकी बुलाहट का विश्लेषन करता है जिसमें मानव जीवन के प्राकृतिक, लौकिक, पारलौकिक तथा अनन्त सभी आयाम सम्मिलित हैं। धर्माध्यक्षों ने लिखा कि उक्त विश्व पत्र सृष्टिकर्त्ता की विवाह सम्बन्धी बुलाहट के वैभव, उसके सौन्दर्य तथा उसकी प्रतिष्ठा के प्रति उदार बनने का आमंत्रण देता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.