2008-09-29 19:35:30

हिन्दु-ख्रीस्तीय झगड़े के समाधान के लिये सभा का आयोजन


केरल कैथोलिक बिशप्स कौंसिल के नेताओं और हिन्दुओं के धार्मिक नेताओं ने हिन्दु-ख्रीस्तीय झगड़े के समाधान के लिये कोची में सोमवार 29 सितंबर को एक सभा का आयोजन किया है।

हाल के उड़ीसा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और केरल में ईसाइयों पर कुछ अतिवादियों के हमलों में अनेकों को मारे जाने और गिरजाघरों और ख्रीस्तीय संस्थाओं को नष्ट करने के कारण केरल की बिशप्स कौसिल ने इस सभा को बुलाने की पहल की है।

समाचार के अनुसार विश्व हिंन्दु परिषद् और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य भी इस सभा में भाग लेंगे। केरल बिशप्स कौंसिल के सदस्यों ने बताया कि इस सभा में हिन्दु नेताओं की ओर से चिन्मय मिशन, शिवागिरि मुत्त, माता अमृतान्दामयी आश्रम आदि के नेताओं भी भाग लेंगे।

इस सभा में किसी भी पेंतेकोस्तल दल के सदस्यों को नहीं बुलाया गया है। सभा केरल के कोची होटल में सम्पन्न होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.