2008-09-29 19:26:27

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें कास्तेल गन्दोल्फो से वाटिकन वापस लौटे


संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें कास्तेल गन्दोल्फो स्थित अपने ग्रीष्मकालीन प्रासाद से अपने अवकाश समाप्त कर वाटिकन वापस लौट रहे हैं।

संत पापा ने अपने इस आशय की जानकारी उस समय दी जब उन्होंने रविवारीय देवदूत प्रार्थना के लिये एकत्रित लोगों को संबोधित किया। कास्तेल गन्दोल्फो 12 किलोमीटर की दूरी पर रोम के दक्षिण में अवस्थित है ।

संत पापा ने कहा कि वे 29 सितंबर सोमवार को वाटिकन के लिये प्रस्थान करेंगे। ज्ञात हो कि संत पापा दो जुलाई से अपने वार्षिक अवकाश के लिये कास्तेल गंदोल्फो में आये हुए थे।

उन्होंने देवदूत प्रार्थना के समय एक प्रार्थना अर्पित करते हुए कहा कि वे ईश्वर को उन सब वरदानों के लिये धन्यवाद देते हैं जिन्हें ईश्वर ने उन पर बरसायी है।

उन्होंने कहा कि इस साल के अवकाश में उन्होंने सिडनी में विश्व युवा दिवस मनाने के दरमियान विश्व के युवाओं से मुलाकात की। इसके लिये भी वे ईश्वर के प्रति कृतज्ञ हैं।

संत पापा ने अपनी ब्रेसेनोने की यात्रा सरदिनिया की यात्रा और पारिस तथा लूर्द की प्रेरितिक यात्रा के लिये भी ईश्वर को धन्यवाद अर्पित किया।

अन्त में संत पापा ने कास्तेल गंदोल्फो के मेयर, पुलिस अधिकारियों और लोगों को भी उनके स्नेह और सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।












All the contents on this site are copyrighted ©.