2008-09-24 12:02:51

बैंगलोरः गिरजाघरों में मेटल डिटेक्टर लगाने का पुलिस ने सुझाव दिया


बैंगलोर महानगर की पुलिस ने ख्रीस्तीयों से निवेदन किया है कि वे अपनी सुरक्षा के लिये गिरजाघरों में मैटल डिटेक्टर्स तथा सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था करें। साथ ही निजी चौकीदारों को नियुक्त करें।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के यह कहने के बाद कि अब यदि गिरजाघरों अथवा ख्रीस्तीयों पर आक्रमण हुए तो पुलिस को ज़िम्मेदार ठहराया जायेगा पुलिस ने शहर के सभी ख्रीस्तीय गिरजाघरों से कहा है कि वे अपनी सुरक्षा खुद करें।

पुलिस का कहना है कि बैंगलोर में लगभग 800 गिरजाघर एवं 1000 से अधिक ख्रीस्तीय संस्थाएं हैं जिन्हें 24 घण्टे सुरक्षा प्रदान करना असम्भव है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि 24 घण्टे गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय संस्थाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिये पुलिस विभाग को 6,400 अतिरिक्त कर्मचारी, 800 वाहन एवं 800 वायरलेस यंत्रों की आवश्यकता होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.