2008-09-22 12:48:41

पवित्र यूखरिस्तीय समारोह में भाग लेने से क्षमा संभव- पोप


संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि पवित्र यूखरिस्तीय समारोह में सहभागी होने से हमें जो ताकत मिलती है उसके द्वारा हम उन लोगों को भी स्वीकार कर सकते हैं जिन्हें स्वीकार करना साधारणतः कठिन कार्य है और उन लोगों को भी क्षमा कर सकते हैं जिन्हें हम क्षमा करना असंभव समझते हैं।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे अपने ग्रीष्मकालीन प्रासाद कास्तेल गनदोल्फो के निकट अवस्थित अलबानो के महागिरजाघर में मिस्सा पूजा सम्पन्न किया।

उन्होंने कहा कि जब हम ईश्वर की वेदी के पास जमा होते हैं तो कैसे हम एक दूसरे से विभाजित रह सकते हैं।

उन्होंने लोगों के लिये यह कह कर प्रार्थना भी की कि वे जब भी ईश्वर की वेदी के पास आयें तो उन्हें ईश्वरीय प्यार इतना मिले कि वे एक-दूसरे को क्षमा कर सकें।

उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि जब हम प्रभु की वेदी के सामने आते हैं तो यह हमारे लिये ऐसा मिलन स्थान बने जहाँ पर ईश्वर मनु्ष्यों से मिलते हैं और उनके जीवन को बदल डालते हैं।

यह एक ऐसा पवित्र जगह है जहाँ पर उस रहस्य का समारोह मनाते हैं जिसमे येसु ने अपने रक्त बहाया ताकि उसके पवित्र रक्त से पूरी कलीसिया को पवित्र हो।









All the contents on this site are copyrighted ©.