2008-09-17 12:17:32

मैंगलोरः भट्ट के नेतृत्व में तथ्यान्वेषण दल मैंगलोर पहुँचा


कर्नाटक में, रविवार को गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय आराधनालयों पर किये गये आक्रमणों का जायज़ा लेने के लिये, भारत के विख्यात फिल्म निर्माता महेश भट्ट के नेतृत्व में, एक तथ्यान्वेषण दल मैंगलोर पहुँचा।

तथ्यान्वेषण दल के अन्य सदस्य हैं महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अब्राहम मथाय तथा मुम्बई स्थित काथलिक सैक्युलर फोरम के महासचिव जोसफ डायस।

उक्त दल ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हुई हाल की हिंसा पर एक प्रत्यक्ष रिपोर्ट तैयार करेगा। रविवार को कर्नाटक में हुई हिंसा में 18 गिरजाघरों पर आक्रमण किये गये तथा लगभग 100 व्यक्ति घायल हुए। घायलों में अनेक पुरोहित, धर्मबहनें एवं कलीसियाई कार्यकर्त्ता सम्मिलित हैं।

श्री जोसफ डायस ने बताया कि तथ्यान्वेषण दल मैंगलोर के धर्माध्यक्ष एवं यहां के अन्य ख्रीस्तीय नेताओं के साथ मुलाकात कर भारत की आम जनता की ओर से ख्रीस्तीय समुदाय के प्रति एकात्मता का प्रदर्शन करेगा जो धर्म के नाम पर उत्पीड़ित किया जा रहा है।

तथ्यान्वेषण दल अपनी रिपोर्ट अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघठन के समक्ष प्रस्तुत करेगा तथा इसकी प्रतियाँ प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी, केन्द्रीय गृहमंत्री तथा कर्नाटक राज्यपाल को भी भेजी जायेंगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.