2008-09-10 11:34:24

नये युग में नेता समर्पित हों और नैतिकता के आधार पर सबों के विकास के लिये कार्य करें - पोप



संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि आज की राजनीति और आर्थिक व्यवस्था को नये युग समर्पित नेताओं की आवश्यकता है।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे सरदिनिया के ' शराईन ऑफ आवर लेडी ऑफ बोनारिया ' में यूखरिस्तीय बलिदान सम्पन्न कर रहे थे। माता मरिया के सौ बर्ष पुराने तीर्थस्थल में अपने प्रवचन में बोलते हुए संत पापा ने कहा कि आज की चुनौतियों को देखते हुए हमें चाहिये कि हम माता मरिया की मदद माँगे ताकि आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से मजबूत हो सकें।

इस अवसर पर युवाओं के लिये प्रार्थना करते हुए संत पापा ने कहा कि माता मरिया उनका मार्गदर्शन करे ताकि वे अपने जीवन में सही निर्णय ले सकें और शून्यतावाद के शिकार न हो जायें। संत पापा ने बल देकर कहा कि आज ज़रुरत है ऐसे नेताओं की जो सपर्पित हों और नैतिकता के आधार पर सबों के विकास के लिये कार्य कर सके।

इस अवसर पर संत पापा ने ईश शास्त्र के प्रोफेसरों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा वे ईश्वर का व्यक्तिगत अनुभव करें औऱ यूखरिस्त को जीवन का केन्द्र बिन्दु बनायें।

संत पापा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की उपभोक्तावादी समाज के कारण लोग अधिक से अधिक बटोर पाना ही सफलता का चिह्न माना जाने लगा है। इससे लोगों में एक ऐसा झुकाव आ गया कि वे उन बातों के चिन्तित नहीं रहते हैं जो सच्ची खुशी प्रदान करती है पर उन वस्तुओं के शिकार हो जाते हैं जो क्षणभंगुर हैं।

संत पापा ने युवाओं से कहा कि यदि वे चाहते हैं कि ईसा में ईश्वर को पहचानें तो उन्हें चाहिये कि चर्च को एक संस्था के रूप में न देखें पर इसे एक आध्यात्मिक परिवार के रूप में देखें।









All the contents on this site are copyrighted ©.