2008-09-09 11:56:43

वाटिकन सिटीः कार्डिनल इनोचेन्ती के निधन पर सन्त पापा का शोक सन्देश


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कार्डिनल अन्तोनियो इनोचेन्ती के निधन पर गहन दुःख व्यक्त करते हुए सोमवार को एक तार सन्देश प्रेषित किया। शनिवार को 93 वर्षीय कार्डिनल इनोचेन्ती का देहान्त हो गया था।

कार्डिनल इनोचेन्ती याजकवर्ग सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ, कलीसिया की सांस्कृतिक धरोहर की देखरेख करनेवाली परमधर्मपीठीय समिति तथा ईश कलीसिया नामक परमधर्मपीठीय आयोग के पूर्वाध्यक्ष रह चुके हैं।

सन्त पापा ने कार्डिनल इनोचेन्ती की बहन मरिया बाज्जियानी के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया तथा सभी परिजनों एवं मित्रों के प्रति सहानुभूति का प्रदर्शन किया। दिवंगत आत्मा की चिरशांति हेतु प्रार्थना कर हुए सन्त पापा ने भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कलीसिया को अर्पित दीर्घकालीन सेवा द्वारा कार्डिनल इनोचेन्ती सुसमाचार के अनुपम साक्षी बने।

सन् 1915 ई. में, कार्डिनल इनोचेन्ती का जन्म, इटली में हुआ था। सन् 1938 में आप पुरोहित अभिषिक्त हुए थे। सन् 1985 में स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने आपको कार्डिनल नियुक्त कर कलीसिया के राजकुमार होने का सम्मान प्रदान किया था।

कार्डिनल इनोचेन्ती की अन्येष्टि एवं उनकी आत्मा शांति के लिये ख्रीस्तयाग, बुधवार को, कार्डिनल मण्डल के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो सोदानो के नेतृत्व में, रोम स्थित सन्त पेत्रुस महामन्दिर में सम्पन्न होगा। ख्रीस्तयाग के बाद अन्तयेष्टि विधि का नेतृत्व स्वयं सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें करेंगे।

कार्डिनल अन्तोनियो इनोचेन्ती के निधन के बाद कलीसियाई कार्डिनलमणडल में अब 193 सदस्य रह गये हैं जिनमें 116 अस्सी वर्ष की आयु से कम होने के कारण भावी सन्त पापा के चुनाव में मतदान के योग्य हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.