2008-09-08 13:53:45

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने हैटी के लोगों के लिये प्रार्थना की


संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने सरदिनिया के कागलियरी में यूखरिस्तीय समारोह के समय हैटी के हैरिकेन से प्रभावित लोगों के लिये विशेष प्रार्थनायें चढ़ायी हैं।

संत पापा ने कहा कि हैटी में हाल में तीन बार आये हरीकेन से के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और इससे जान माल की भी क्षति हुई है ।

उन्होंने हैरीकेन से पीड़ित लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति जतायी और लोगों से आग्रह किया है कि वे उनकी मदद के लिये सामने आयें।

हैटी के सरकारी अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि आनेवाले दिनों में हरीकेन से और भी क्षति हो सकती है।

इस अवसर पर संत पापा ने सरदिनिया में रह रहे 30 ऐसे बुजूर्गों से मुलाकात की जिन्होंने अपने सौ साल पूरे कर लिये हैं।

इस अवसर पर अंतोनिया गिराउ नामक एक 106 वर्षीय वृद्ध महिला ने संत पापा से मुलाकात किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर संत पापा को उनके समान ही लम्बी आयू प्रदान करे।









All the contents on this site are copyrighted ©.