2008-09-02 12:51:15

रोमः भारत में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा के प्रति इटली ने चिन्ता व्यक्त की


इटली के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को रोम स्थित भारतीय राजदूत को बुलाकर भारत में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हो रही हिंसा पर गहन चिन्ता व्यक्त की।
मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इताली विदेश मंत्रालय के महासचिव ने भारतीय राजदूत आरिफ शाहिद खान से कहा है कि इटली भारत में ख्रीस्तीयों पर ढाई जा रही हिंसा के प्रति अत्यधिक चिन्तित है और साथ ही इस गम्भीर मुद्दे पर संवेदनशील है। ख्रीस्तीयों पर हुई अनेक हिंसक घटनाओं को विज्ञप्ति में गिनाया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि इटली की आशा है कि हिंसा को समाप्त करने के लिये भारत सरकार द्वारा उठाये गये कदम विभिन्न समुदायों के मध्य वार्ता एवं आपसी सम्मान को लौटा पायेंगे।
इस बीच, इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने पाँच सितम्बर को सम्पूर्ण इटली में, भारत के उत्पीड़ित ख्रीस्तीयों के हित में उपवास एवं प्रार्थना दिवस घोषित किया है। भारत के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने भी इसी मनोरथ के लिये सात सितम्बर को उपवास एवं प्रार्थना दिवस की घोषणा की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.