2008-08-27 12:59:30

वाटिकन सिटीः मानव जीवन पर प्रहार की सन्त पापा द्वारा निन्दा तथा उडीसा के ख्रीस्तीय समुदाय के प्रति एकात्मता


उड़ीसा में रविवार से ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिन्दु चरमपंथियों के हमलों की पृष्टभूमि में बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर तीर्थयात्रीयों को सम्बोधित करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि उड़ीसा में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा के समाचार से उन्हें गहन दुःख पहुँचा है जो स्वामी लक्ष्मणानन्द की दर्दनाक हत्या के बाद शुरु हुई।

हिंसा में अब तक कई लोगों के प्राण जा चुके हैं तथा बहुत से घायल हुए हैं। इसके अतिरिक्त ख्रीस्तीयों के कई आराधना स्थलों को आग के हवाले किया गया तथा कलीसिया की सम्पत्ति तथा निजी आवासों पर हमले किये गये।

मानव जीवन पर आक्रमण की कड़ी निन्दा करते हुए सन्त पापा ने उड़ीसा के ख्रीस्तीय समुदाय को अपने आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन दिया। ईश्वर से उन्होंने आर्त याचना की कि उत्पीड़न एवं परीक्षा की इस कठिन घड़ी में उन्हें सबके कल्याण हेतु कार्य करने की शक्ति मिले।

धार्मिक एवं सरकारी अधिकारियों का उन्होंने आव्हान किया कि विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच मैत्री एवं शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के निर्माण हेतु वे कार्य करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.