2008-08-25 12:56:31

संत पापा चीन की प्रेरितिक यात्रा अभी नहीं : फादर लोम्बार्डी


वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदिरिको लोम्बार्डी ने कहा है कि यह निश्चित नहीं है कि संत पापा चीन की प्रेरितिक यात्रा करेंगेँ।
फादर लोम्बार्डी ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे बीजिंग के धर्माध्यक्ष जोसेफ ली शान के उस वक्तव्य पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें उन्होंने इताली टेलिविज़न के चैनल एक में दिये गये साक्षात्कार में कहा था कि संत पापा चीन की यात्रा करेंगे।
धर्माध्यक्ष ली ने यह भी बताया कि चीन और वाटिकन का संबंध सदैव मैत्रीपूर्ण होता रहा है। इसलिये चीन की काथलिक जनता संत पापा की बाँट जोह रही है।
फादर फेदिरिको लोम्बार्डी ने कहा धर्माध्यक्ष ली की बातें हमारे लिये संकेत है कि चीन के लोग संत पापा का सम्मान करते हैं और उनके स्वागत के लिये तैयार है। और यह वाटिकन के लिये सुखद समाचार है।
चीन और वाटिकन के संबंधों पर अपने विचार रखते हुए संत पापा के प्रवक्ता ने कहा कि कई मुद्दे हैं जिन पर विचार किये जाने की आवश्यकता है। सबसे प्रमुख बात तो यह है कि ईमानदारी से वार्ता का दौर जारी रहना चाहिये ताकि सभी समस्याओं का सौहार्दपूर्ण समाधान हो सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.