2008-08-23 13:29:42

फादर थोमस पंडीपाली ह्त्यारों सरकार को तुरन्त गिरफ्तार


केरल कैथोलिक बिशपस् कोनफेरेन्स ने 18 अगस्त को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके फादर थोमस पंडीपाली की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है और माँग कि है कि ह्त्यारों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाये।

37 वर्षीय फादर थोमस की ह्त्या सतरह अगस्त को आंध्रप्रदेश के येल्लारेड्डी के निकट कर दी गयी थी

केरल कैथोलिक बिशपस् कोनफेरेन्स केरल के 29 धर्मप्रांतों के धर्माध्यक्षों का संगठन है जिसमें काथलिक कलीसिया के तीनों धर्मविधि लैटिन, सिरो मलाबार औऱ सिरो मलांकरा के धर्माध्यक्ष शामिल होते हैं।

धर्माध्यक्षों ने सयुक्त रूप से शोक व्यक्त किया है और फादर थोमस के दुःखी परिजनों को अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

ज्ञात हो कि फादर थोमस कार्मेलाईटस ऑफ मेरी इम्माकुलेट धर्मसमाज के सदस्य थे और आंध्रप्रदेश के येल्लारेड्डी क्षेत्र में ग़रीबों के बीच अपना सेवायें दे रहे थे।17 अगस्त को बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गयी थी, जब वे मिस्सा अनुष्ठान के लिये एक गाँव जा रहे थे।

केसीबीसी ने सरकार से अपील की है कि वे मिशनरियों की सुरक्षा पर ध्यान दें जो सदा ही गरीबों और हाशिये पर रहे लोगों की सेवा करते हैं।

सीएसआई धर्मसमाज के पूर्व जेनरल फादर जोस पंथापलमथोटियिल ने बताया कि फादर थोमस एक समर्पित पुरोहित थे जिन्हें गरीबों से विशेष लगाव था। स्थानीय लोगों ने एक कर्मठ और उदार सेवक को खो दिया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.