2008-08-18 14:33:52

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने जोर्जिया में शांति की जोरदार अपील की


संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने जोर्जिया में शांति की जोरदार अपील की है । उन्होंने कहा है कि जोर्जिया में जो युद्ध विराम की घोषणा की गयी है उसको ईमानदारी से पालन किया जाये और शांति और स्थायित्व के लिये कार्य किया जाये।
संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे कास्तेल गंदोल्फो में रविवारीय देवदूत प्रार्थना के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर संत पापा ने हिंसा में मारे गये लोगों और बेघर बार हुए लोगों के लिये प्रार्थनाएँ भी की और लोगों को इस बात के लिये प्रोत्साहन दिया कि वे युद्ध पीड़ित लोगों की सहायता के लिये सामने आयें।
संत पापा ने कहा कि वे जोर्जिया में हो रहे हिंसा से दुःखी है विशेष करके वे महिलाओं और बच्चों की हालत पर विशेष चिंता है। उन्होंने यह भी कहा है कि मृत लोगों को भी सम्मानपूर्वक दफनाया जाना चाहिये।
इस अवसर पर संत पापा ने कहा कि मानवाधिकारों का रक्षा की जाये और अल्पसंख्यकों को भी सुरक्षा की गारंटी मिले।
संत पापा ने युरोपीये यूनियन से भी आग्रह किया है कि वे स्थायी शांति के लिये कार्य करते रहें और अन्तर्रराष्ट्रीय समुदाय भी वार्ता और आपसी सदभाव की भावना को बढ़ाने में अपना योगदान दें।















All the contents on this site are copyrighted ©.