2008-08-18 14:37:55

ईसाइयों को राजनीतिक आरक्षण दिया जायेः ए.आई.सी.सी


ऑल इन्डिया क्रिसचियन कौंसिल ने आंध्र प्रदेश की सरकार से माँग की है कि ख्रीस्तीयों के राजनीतिक आरक्षण दिया जाये। परिषद् के सचिव श्याम पौल ने शनिवार 16 अगस्त को विजयबाड़ा में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि ईसाइयों को विधान सभा लोक सभा और ग्राम पंचायत में आरक्षित सीट दिये जाने चाहिये ताकि ईसाइयों के हितों की रक्षा हो सके।

उन्होंने आगे कहा कि गठजोड़ सरकार के द्वारा देश चलाये जाने के दौर में ईसाइयों के लिये ईसाई समुदाय का वोट मह्त्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि परिषद् की ओर से उनकी माँग है कि देश की सभी पार्टियाँ ईसाई समुदाय के उनकी संख्या के आधार पर सीट सुरक्षित कर दें।

उन्होंने यह भी कहा है कि ख्रीस्तीयों की संख्या सरकारी और अधिकारियों के अभिलेखों से कहीं बढ़चढ़ कर है। उन्होंने बताया कि परिषद् के एक सर्वेक्षण के अनुसार दो करोड़ है पर सरकारी कागज़ादों के अनुसार सिर्फ 2 करोड़ 4 लाख है।

श्याम पौल ने कहा है कि विजयवाड़ा के निकट मचावरम में उन्होंने एक युवा वर्ग को मजबूत करने के लिये एक कार्यालय खोला है ताकि ख्रीस्तीय युवा वर्ग को मजबूत किया जा सके। परिषद् की योजना के अनुसार एक साल में करीब एक लाख युवाओं को इसका सदस्य बनाये जाने की लक्ष्य रखा गया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.