2008-08-15 13:21:42

ग़रीबी, साम्प्रदायिकता और भ्रष्टाचार जैसी चुनौतियों के समाधान के बिना हमारा आर्थिक विकास अपूर्णः कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेशियस


मुम्बई के कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेशियस ने देश की आज़ादी की बासठवीं जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाइयाँ दीं हैं।

उन्होंने कहा है कि हमारा देश वास्तव में तब ही आज़ाद होगा जब हम एकता के एक सूत्र में बँधकर धर्म, जाति और और वर्ग के भेदभाव के बिना सार्वजनिक हितों के लिये कार्य कर सकेंगे औऱ ग़रीबों और ज़रुरतमंदों को प्रगति की मुख्य धारा से जोड़ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि देश की तीन बड़ी समस्याओं ग़रीबी, साम्प्रदायिकता और भ्रष्टाचार जैसी चुनौतियो और बुराईयों के समाधान के बिना हमारा आर्थिक विकास पूर्ण नहीं है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एशियान्यूज़ को कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेशियस ने कहा कि शिशुओं के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिये और जीवन को बचाना हमारा दायित्व हो और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य बने।

लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता दी जानी चाहिये और देश में ऐसा वातावरण बने की अल्पसंख्यकों सुरक्षित महसूस करें।

इस अवसर पर कार्डिनल ने यह भी कहा कि हमारे देश में महिलाओं को समाज में उचित सम्मान देने ही देश की प्रगति हो सकती है।

कार्डिनल ऑस्वाल्ड ने माता मरियम के स्वर्गोदग्रहण के महापर्व क अवसर पर लोगों शुभकामनायें देते हुए कहा है कि यह आशा का पर्व है, यह बुराई पर अच्छाई की विजय का महात्सव है और सच्ची स्वतंत्रता के लिये यह आवश्यक है कि ग़रीबी दलियों और हाशिये पर किये लोगों का सशक्तिकरण हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.