2008-08-15 12:24:52

62वें स्वतंत्रता दिवस पर चरमपंथी गतिविधियों को रोकने के लिये सम्पूर्ण देश में कड़ी सुरक्षा


उधर, 62वें स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की चरमपंथी गतिविधि को रोकने के लिये सम्पूर्ण देश में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे। राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बलों की लगभग 130 कंपनियाँ तैनात की गई थीं।
देशभर में सुरक्षा बलों के हज़ारों जवानों को सार्वजनिक स्थलों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस स्थानकों, बाज़ारों, आराधना स्थलों और जनसंकुल स्थानों सार्वजनिक स्थलों पर तैनात किया गया था।
अहमदाबाद और बंगलौर में हाल ही में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद 14 अगस्त से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
माओवादियों के हमलों की आशंका के मद्देनज़र बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड और आंध्रप्रदेश आदि राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।
पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा कार्रवाई के तहत असम से रात में चलनेवाली रेलगाड़ियों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.