2008-08-06 12:55:20

नई दिल्लीः तिब्बत की स्वतंत्रता हेतु कम से कम दस करोड़ लोग प्रकाश प्रदर्शन के लिये तैयार


तिब्बत की स्वतंत्रता के लिये सम्पूर्ण विश्व के कम से कम दस करोड़ लोग बैजिंग में आयोजित ऑलम्पिक खेलों से एक दिन पूर्व मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन के लिये तैयार हो गये हैं।

इसराएल के नागरिक डेविड खलीफा ने A candle for Tibet अर्थात् "तिब्बत के लिये एक मोमबत्ती" नामक यह अभियान 25 भाषाओं में अनुदित एक वेब साईट पर आरम्भ किया है ताकि सम्पूर्ण विश्व में तिब्बती लोगों के उत्पीड़न के प्रति चेतना जाग्रत हो सके।

आठ अगस्त को ऑलम्पिक खेलों के उदघाटन के समय वहाँ उपस्थित प्रत्येक राष्ट्राध्यक्ष को एक लिखित पत्र अर्पित किया जायेगा जिसमें इस बात की मांग की जायेगी कि तिब्बत को चीन से स्वतंत्रता दिलाने के लिये वे ठोस कदम उठायें।

उक्त वेब साईट पर विश्व के सभी लोगों से अभियान में भाग लेने का आग्रह करते हुए लिखा गया कि स्वतंत्रता की चिन्ता करनेवाले प्रत्येक मानव प्राणी का यह दायित्व है कि वह तिब्बत के लिये एक मोमबत्ती जलाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.