2008-08-02 11:18:28

महाधर्माध्यक्ष बेर्नार्ड एडस् ' एडस 2008 ' मेक्सिको भाग लेंगे


मंगलोर के महाधर्माध्यक्ष बेर्नार्ड एडस् पर 3 से 8 अगस्त तक मेक्सिको में होने वाले अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत की काथलिक कलीसिया का नेतृत्व करेंगे। इस सम्मेलन में वे सब प्रतिनिधि जमा हो रहे हैं जो एडस की रोकथाम और निदान के लिये कार्य कर रहे हैं।
' एडस 2008 ' के आयोजकों का मानना है कि इस आयोजन से एडस के संबंध में वैज्ञानिक अन्वेषण की दिशा में गति आयेगी और एक नये सिरे से इस भयानक बीमारी पर नियंत्रण और निदान संबंधी बातों पर कुछ ठोस निर्णय लिये जा सकेंगे।


आयोजकों ने इस बात पर भी ध्यान दिया है कि एडस के संबंध में जो जानकारियाँ प्राप्त हों उसे लोगों तक पहुँचाने के उपायों पर भी विचार किये जायें। इस सम्मेलन में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि इस सभा में फन्डिंग एजेन्सी के लोग और सरकारी प्रतिनिधि भी शामिल हों ताकि वे भी एडस से लोगों को मुक्ति दिलाने की दिशा में मददगार सिद्ध हो सकें। इसके अलावा आयोजकों ने बताया है कि उन्होंने कई अन्य कार्यक्रम बनाये हैं जिसके द्वारा प्रतिनिधियों को एडस के बारे में सही जानकारी दी जा सकती है। उन कार्यक्रमों में सटेलाईट, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य हैं।


ज्ञात हो कि महाधर्माध्यक्ष मोरास सीबीसीआई के स्वास्थ्य आयोग का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह स्वास्थ्य आयोग एडस संबंधी समस्याओं की निगरानी करता है। भारत में करीब काथलिक कलीसिया करीब 6 हज़ार छोटे-बड़े संस्थायें चलाती है। भारतीय एडस नियंत्रण संगटन के एक सर्वें के अनुसार भारत में साढे़ तीन लाख लोग एडस की बीमारी से पीड़ित हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.