2008-07-29 11:49:57

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें उत्तरी इटली के पर्वतीय नगर ब्रेसानोन पहुँचे


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें सोमवार को उत्तरी इटली के पर्वतीय नगर ब्रेसानोन पहुँचे जँहा वे 11 अगस्त तक अपना ग्रीष्म अवकाश व्यतीत करेंगे।
20,000 निवासियों के इस नगर में बोलसानो ब्रेसानोन के धर्माध्यक्ष विलहेल्म एमिल एगर एवं स्थानीय प्रशासनाधिकारियों ने सन्त पापा का स्वागत किया।
ब्रेसानोन महागिरजाघर के घण्टे बजाकर तथा जर्मन भाषा में गीत गाकर नगरवासियों ने अपने यहाँ सन्त पापा का हार्दिक स्वागत किया।

ब्रेसानोन नगर के काथलिक गुरुकुल में सन्त पापा अपना अवकाश काल बिता रहे हैं। गुरुकुल के पहले मंजिले से सन्त पापा ने प्राँगण में एकत्र जनसमुदाय को दर्शन दिये तथा उनके आदर में आयोजित स्वागत समारोह के लिये ब्रेसानोन की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस अवधि में वे तथा अवकाश मना रहे सभी लोग यथार्थ विश्राम कर सकेंगे तथा इस नगर की रमणीय सृष्टि के सौन्दर्य का आनन्द उठा सकेंगे।

इस अवकाश काल में सन्त पापा के भाई एवं काथलिक पुरोहित जॉर्ज राटसिंगर भी उनके साथ होंगे।

11 अगस्त तक सन्त पापा के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। केवल 3 तथा 10 अगस्त के दिन सन्त पापा स्थानीय लोगों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ कर उन्हें अपना सन्देश देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.