2008-07-29 11:55:04

वाटिकन द्वारा खेल सम्बन्धी जॉन पौल न्यास की प्रस्तावना


वाटिकन में सोमवार को खेल सम्बन्धी जॉन पौल न्यास की प्रस्तावना की गई।

लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के परामर्शदाता धर्माध्यक्ष कारलो मात्सा ने इस न्यास की प्रस्तावना की। उन्होंने कहा कि स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय मानव संस्कृति के विकास में खेलों की अहं भूमिका को भली प्रकार जानते थे इसलिये नवीन न्यास उनके प्रति समर्पित रखा गया है।

धर्माध्यक्ष कारलो मात्सा ने कहा यह न्यास खेलों के माध्यम से सुसमाचारी मूल्यों को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा एक तीन वर्षीय कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिसमें अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रदर्शनों के दौरान क्रीड़ा-कौशल तथा अन्य खिलाड़ियों के साथ नेक आचार व्यवहार सम्बन्धी मूल्यों को प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही, उन्होंने कहा, मूल्यों पर आधारित खेलों के प्रोत्साहन के लिये पल्लियों में विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेग।

उक्त न्यास की प्रस्तावना के अवसर पर वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने एक तार सन्देश प्रेषित कर इस नवीन पहल के लिये शुभकामनाएँ अर्पित कीं तथा संस्थापकों से आग्रह किया कि वे खेलों के माध्यम से मानवीय एवं ख्रीस्तीय मूल्यों को प्रोत्साहित करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.