2008-07-29 11:58:52

भारतीय काथलिक कलीसिया द्वारा अहमदाबाद तथा बैंगलौर में हुए बम धमाकों की निन्दा


भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव महाधर्माध्यक्ष स्टानिसलाव फरनानडेज़ ने अहमदाबाद तथा बैंगलौर में हुए बम धमाकों की कड़ी निन्दा की है।

एशिया समाचार से महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि भारत में सामुदायिक शांति को भंग करने तथा राष्ट्र में विभाजन उत्पन्न करने के उद्देश्य से कुछेक चरमपंथी शक्तियों ने जानबूझकर मृत्यु एवं विनाश का ताण्डव रचा।

शनिवार सन्ध्या अहमदाबाद में 16 बम धमाके हुए जिनमें 49 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 160 से अधिक घायल हो गये थे। इसी प्रकार गुरुवार को बैंगलौर में आठ बम धमाके हुए जिनमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा सात व्यक्ति घायल हो गये।

महाधर्माध्यक्ष फरनानडेज़ ने कहा कि भारतीय काथलिक कलीसिया इस निरर्थक हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करती है क्योंकि ऐसे जघन्य करतूत देश के लोगों में अविश्वास, असुरक्षा एवं भय उत्पन्न करते हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.