2008-07-28 13:59:11

बिल गेट और मेयर मिखाएल ब्लुमरबर्ग की ओर से भारत और चीन को करीब पाँच लाख डॉलर







इंडियन काथलिक न्यूज़ सर्विस (आइसीएनएस) समाचार सूत्र के अनुसार माइक्रोसोफ्ट कम्पनी के संस्थापक बिल गेट औऱ न्यूयॉर्क के मेयर मिखाएल ब्लुमरबर्ग ने संयुक्त रूप से कहा कि वे भारत और चीन दो देशों को तंबाकू के कुप्रभाव से बचाने के लिये करीब पाँच लाख डॉलर खर्च करेंगे। उन्होंने कहा कि तंबाकु रहित विश्व में ही लोगों का भविष्य सुरक्षित है और लोग प्रसन्नतापूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो योगदान राशि उन्होंने देने का योजना बनायी है इसे उन कम्पनियों और संस्थाओं को दिया जायेगा जो तम्बाकू का विरोध करते हैं या इसके विरोध में कदम उठाते रहे हैं। समाचार के अनुसार इस सहायता राशि से विश्व स्वास्थ्य संगठन और बीमारी रोक और निवारण केंद्रों को भी मदद पहुँचाया जायेगा। एक अन्य समाचार के अनुसार तम्बाकू कम्पनियों ने निर्णय किया है कि वे सन् 2012 तक तम्बाकू के विज्ञापन में 464 अरब यू एस खर्च करने की योजना बनायें है। और उनकी योजना के अऩुसार इस राशि का खर्च वे चीन और भारत जैसे विकासशील देशों में करेंगे। बिल गेट ने कहा है कि आँकड़े बताते हैं कि गरीब और विकासशील देशों में सन् 2030 तक गरीब देशों में 80 फीसदी मौतें तम्बाकू से जुड़ी बीमारियों के कारण ही होंगी।    










All the contents on this site are copyrighted ©.