2008-07-28 14:02:01

पोप इटली के राष्ट्रपति जोर्जियो नपोलितानो से मुलाकात करेंगे



वाटिकन समाचार सूत्रों के अनुसार संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें असीसी के संत फ्रांसिस के पर्व दिवस पर इटली के राष्ट्रपति जोर्जियो नपोलितानो से मुलाकात करेंगे। ज्ञात हो कि 4 अक्तुबर को इटली के रक्षक संत फ्रांसिस का पर्व दिवस है।

यह संत पापा के इटली के राष्ट्रपति से मिलने की दूसरी घटना है। पहली बार संत पापा बेनेदिक्त ने सन् 2005 में इटली के राष्ट्रपति से मिले थे औऱ तब इटली के राष्ट्रपति अतजेलियो चियाम्पी थे।

लोसेर्भातोरे रोमानो के अनुसार विगत कुछ दिनों में संत पापा और इटली के राष्ट्रपति के रिश्ते मजबूत हुए हैं। संत पापा पीयुस बारहवें पहले संत पापा थे उन्होंने तत्कालीन राजा विक्टोर एम्मानुएल तृतीय से 28 दिसंबर सन् 1939 में मुलाकात की
थी औऱ राजा से शांति की अपील की थी।

यह भी स्मरण रहे कि सन् 1946 में इताली सरकार की ओर से इटली के प्रमुख के रूप में एनरिको दे निकोला ने पहली बार संत पापा से मुलाकात की थी।










All the contents on this site are copyrighted ©.