2008-07-21 11:16:05

सन् 2011 में होने वाला अगला विश्व युवा दिवस स्पेन के मैडरिड में


संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की घोषणा कि अगला विश्व युवा दिवस स्पेन के मैडरिड में होगा आसमान में स्पेन की दोरंगे झंडे लहराने लगे और लोगों ने इस घोषणा का दिल खोल कर स्वागत किया।

सन् 2011 में होने वाले अगले विश्व युवा दिवस मैडरिड में होने पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए उन्नीस वर्षीय पौला कल्लास और 20 वर्षीय मिरियम रमीरेज़ ने कहा वे बहुत खुश हैं। पौला ने कहा कि विश्व युवा दिवस ईश्वर का बहुत बड़ा वरदान है जब इसके सहभागी जीवित कलीसिया को प्रत्यक्ष रूप से देखते हैं और उसका गहरा अऩुभव करते हैं। यह स्पेन के लिये कितने सौभाग्य की बात होगी कि वहाँ के लोग इसी काथलिक कलीसिया की वास्तविक शक्ति का देख पायेंगे।

वहीं स्पेन से विश्व युवा दिवस में भाग लेने आयी मिरियम रमीरेज़ ने कहा कि हमारे देश में राजनीतिक अशांति है औऱ धर्म के प्रति उदासीनता लोगों को ईश्वर से दूर कर दे रही है। अतः यह उचित समय है कि स्पेन अगले विश्व युवा दिवस की मेज़वानी करे ताकि युवा ईश्वर का अनुभव कर सकें और कलीसिया की आध्यात्मिक ताकत का व्यक्तिगत अनुभव कर सकें।

स्पेन के युवा अभी तक स्पेन में बीस साल पहले सान्तियागो दि कोम्पोस्तेला में आयोजित चौथे विश्व युवा दिवस के प्रभावों की याद करते हुए कहते हैं कि इससे माता-पिता अपने विश्वास में मजबूत हुए थे और कई लोगों को धर्मसमाजी बुलाहट की कृपा भी मिली थी।

इसाबेल बोरगेस का तो कहना है कि आज के कई युवा तो भगवान पर तो विश्वास नहीं ही करते हैं किसी दूसरे व्यक्ति पर भी विश्वास नहीं करते हैं। ऐसी परिस्थिति में विश्व युवा दिवस का आयोजन युवाओं के अंतःकरण को अवश्य ही छू लेगी।

स्पेन के एपिस्कोपल कोन्फेरेन्स के पत्रकार इभान दे वर्गास ने बताया कि स्पेन में होने वाला 24वाँ विश्व युवा दिवस 15 अगस्त 2011 से 21 अगस्त तक चलेगा पर उनकी आशा है कि संत पापा एक सप्ताह पहले ही स्पेन पहुँच जायेंगे।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सिडनी विश्व युवा दिवस के समान ही मैडरिड का युवा दिवस सफल और प्रभावकारी होगा और नये विश्व के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.