2008-07-21 11:23:04

उदासी को हटायें और दुनिया के चेहरे पर खुशियाँ बिखेर दें : कार्डिनल ऑस्कार


कारितास इन्टरनैशनालिस के अध्यक्ष कार्डिनल ओस्कार रोडरिगेडज़ मरानदियागा ने विश्व युवा दिवस के बारे में बताते हुए कहा है कि विश्व युवा दिवस सिर्फ काथलिकों का एक महोत्सव नहीं है पर पवित्र आत्मा का साक्ष्य है।
कार्डिनल ओस्कार रोडरिगेडज़ मरानदियागा ने विश्व के युवाओं से अपील की है कि वे  जब वे घर लौटें तो अपने जीवन से पवित्र आत्मा और विश्वास के साक्ष्य बनें।
कार्डिनल ने युवाओं से कहा कि यह ज़रुरी नहीं है कि वे भगवान के लिये बड़े-बड़े कार्य करें  पर ज़रुरी है कि हम अपने हर पल को येसु के लिये जीयें।
हम अपना जीवन पवित्र आत्मा के हाथों  में दे दें ताकि वे हमें अपनी इच्छा के अनुसार ईश्वर के योग्य एक सुन्दर दान बना सकें।
कार्डिनल ने संत जोन बोस्को का उदाहरण देते हुए कहा उदासी और निराशा हमारे घर के छत्त के नीचे न आये। उन्होंने आगे कहा कि जो व्यक्ति ईश्वर कृपा में जीवन व्यतीत करता है उसे जीवन का सच्चा आनन्द प्राप्त होता है और जो व्यक्ति ईश्वर की इच्छा के अनुसार नहीं जीता है उसके जीवन में उदासी छायी रहती है।
3उन्होंने युवाओं को प्रश्न करते हुए कहा कि क्या आपने दुनिया की उदास चेहरे को नहीं देखा है।फिर उन्होंने खुद ही ज़वाब देते हुए कहा कि दुनिया आज उदास है औऱ हमारा इन्तज़ार कर रही है। हमारा दायित्व है कि हम पवित्र आत्मा की शक्ति से उदासी को हटायें और दुनिया के चेहरे पर खुशियाँ बिखेर दें









All the contents on this site are copyrighted ©.