2008-07-20 12:00:43

रैंडविक में सम्पन्न यूखरिस्तीय समारोह में दिया गया संत पापा का प्रवचन


प्रिय मित्रो, पवित्र आत्मा भेजने की येसु की प्रतिज्ञाएँ पेन्तेकोस्त के दिन पहली बार पूरी हुई जब पवित्र आत्मा प्रेरितों पर उतरा। आज भी पवित्र आत्मा हम पर उतरता रहता है जिससे शक्ति पाकर हम पूरी दुनिया को ये बता सकें कि ईश्वर ने हमारे लिये महान् कार्य किये हैं। हम दुनिया के लोगों को बता सकें कि वे येसु पर विश्वास करें, आशा रखें औऱ येसु से ही नवजीवन प्राप्त करें।

मैं आप लोगों के पास संत पीटर का उत्तराधिकारी के रूप में आया हूँ और अपने युवा मित्रों को यह बताना चाहता हूँ कि वे अपना मन दिल पवित्र आत्मा के लिये खोल दें और उसके वरदानों को प्राप्त करें।

" तुम पर पवित्र आत्मा उतरेगा " यह बात सिर्फ येसु के चेलों के लिये नहीं कही गयी है। यह बात यहाँ उपस्थित हर युवा के लिये कही गयी है और उन सब लोगों के लिये जो कलीसिया के संस्कारों को ग्रहण करते हैं और यूखरिस्त संस्कार में सहभागी होते हैं।


मेरे युवा दोस्तो, आप मुझे पूछेंगे कि पवित्र आत्मा की शक्ति क्या है ? पवित्र आत्मा ईश्वर की शक्ति है जो सृष्टि के पहले से है और जिसने येसु को मृतकों में से जी उठाया। यह वही शक्ति है जो हमें ईश्वरीय मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करती है। दोस्तो, अगर सच पूछा जाये तो कलीसिया की आत्मा ही पवित्र आत्मा है । इसी पवित्र आत्मा की शक्ति से कलीसिया संचालित है। यही पवित्र आत्मा हमें प्रेम के एकसूत्र में बाँधे रखती है और हमें अन्तर्दृष्टि देती है ताकि हम इस दुनिया में ईश्वर की महिमा को देख सकें।


ऑस्ट्रेलिया में हमने इसी पवित्र आत्मा की शक्ति का अनुभव किया है। हमने पवित्र आत्मा की शक्ति को येसु के नाम पर एकत्रित विश्व के कोने-कोने से आये लोगों में देखा है। हमने यहाँ जो अद्वितीय एकता को देखा है यह पवित्र आत्मा की शक्ति का प्रभाव है।

दूसरी सदी के अंतियोख के संत इग्नासियुस ने पवित्र आत्मा को जीवन्त जल का ऐसा श्रोत कहा था जो हमारे कानों में फुसफुसाती हुए कहती है " पिता के पास आओ।"


पवित्र आत्मा की शक्ति एक बरदान है जिसे हम उस समय ग्रहण करते हैं जब हमारा दिल इसे स्वीकार करने के लिये तैयार हो जाता है। इसे प्राप्त करने के लिये हमें चाहिये कि हम अपना मन दिल को पवित्र करें और इसे पाने के लिये इच्छुक रहें। इसीलिये हमें चाहिये कि हम प्रार्थना करें। प्रार्थना के द्वारा ही हमारा संबंध पवित्र आत्मा से घनिष्ठ हो जाता है। जब हम प्रार्थना में पवित्र आत्मा से एक हो जाते हैं तो हमें उनकी वाणी सुनाई देती है जिसे सुन कर हम येसु के प्यार में ऐसे ओत-प्रोत हो जाते हैं कि येसु के लिये नमक और दीपक का कार्य करने लगते हैं।

दोस्तो, येसु ने अपने स्वर्गोंरोहण के समय कहा था कि तुम दुनिया के अन्तिम छोर तक मेरा साक्ष्य दोगे। यही संदेश उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिशनरियों को दिया था और आज यही संदेश येसु हम सबों को दे रहे हैं। मेरे प्रिय दोस्तो, आज मैं आप लोगों से कुछ प्रश्न करना चाहता हूँ। आप आने वाली पीढ़ी को क्या उपहार देना चाहते हैं ? क्या आपके पास कुछ है जिसका विनाश नहीं होगा ? क्या आप भी ईश्वर को भूल जायेंगे उन लोगों की तरह जो धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर ईश्वर को अपने जीवन में कोई स्थान देना नहीं चाहते हैं ? अगर आपने पवित्र आत्मा का अनुभव किया है तो दुनिया को नया बनाने कि लिये कौन-सा कदम उठाएँगे ?


आज पवित्र आत्मा हमें पुकार रही है जैसा कि सुसमाचार में संत लूकस कह रहे हैं अन्धों को दृष्टि मिले, गिरे हुओं को शक्ति मिले और सभी एकता के सूत्र में बँध जायें और पूरी दुनिया को नवीन किया जाये। आज पवित्र आत्मा हमें एक नयी दुनिया का मार्ग दिखा रही है। वह कह रही है कि उनकी शक्ति से पूर्ण होकर हम एक ऐसे नये समाज के निर्माण का बीड़ा उठाएँ जो मनुष्य जीवन का सम्मान करता हो, जहाँ लोग एक-दूसरे का आदर करते हों और जहाँ जीवन जीने में आनन्द आता हो।

प्यारे युवा दोस्तो, ईश्वर आपको कह रहे हैं कि आप आज के युग के नबी है, आप प्रेम के संदेशवाहक हैं आपका मिशन है लोगों को ईश्वरीय पिता के पास लाना और एक ऐसा समुदाय बनाना मनुष्य में आशा का संचार करे।

समय की पुकार है कि आप इस दुनिया को नया करने के लिये सामने आयें। एक ओर तो दुनिया की प्रगति हो रही है पर दूसरी ओर आध्यात्मिकता का ह्रास हुआ है। लोग आध्यात्मिक सूनापन या खोखलापन का अऩुभव कर रहें हैं। उनके दिल में भय है और एक निराशा का भाव है। आज दुनिया को ज़रुरत है उस प्यार की जिससे मानव की मर्यादा बापस लौटे और मानव ईश्वर के प्रतिरुप में दिखाई पड़े।


काथलिक कलीसिया का नवीनीकरण आवश्यक है। कलीसिया आप से ही मजबूत हो सकती है। कलीसिया को चाहिये आपका मजबूत विश्वास और आपकी उदारता ताकि यह भी आप लोगों के समान सदा युवा बनी रहे और लोगों की सेवा करती रहे। आप लोगों में से जिन्हें ईश्वर अपनी विशेष कृपा दें और आपको धर्मसमाजी बनने के लिये बुलाये तो आप लोगों के लिये मेरी प्रार्थना है कि डरिये नहीं, पर येसु को अपनी स्वीकृति दीजिये और पूर्ण समर्पण के साथ अपने सब गुणों का उपयोग करते हुए ईश्वर की सेवा के लिये अपने आपको समर्पित कर दीजिये।

प्रिय युवाओ, कुछ ही समय के बाद हम दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण करेंगे। पवित्र आत्मा आप लोगों में अपनी मुहर डालेगा और तब आप येसु के प्रेम का साक्ष्य देने के लिये वे निकल पड़ेंगे। पवित्र आत्मा की मुहर डाला जाने का अर्थ है एक नयी सृष्टि बन जाना और येसु के द्वारा बताये गये प्रेम पथ को निर्भीकतापूर्वक पर बताते हुए ईश्वर का राज्य स्थापित करना।


प्यारे मित्रो अन्त में मैं आप लोगों के साथ मिलकर यह प्रार्थना करना चाहता हूँ कि पवित्र आत्मा हम सबों को प्रज्ञा दे, समझदारी दे, सही निर्णय की क्षमता और साहस दे औऱ ईश्वर के प्रति सदा विशेष श्रद्धा दे। हम कलीसिया की माँ माता मरिया की मध्यस्थता से प्रार्थना करते हैं कि 23वाँ विश्व युवा दिवस हमें बह अनुभव प्रदान करे जिसे येसु के चेलों ने ऊपर वाले कमरे में अऩुभव किया था ताकि पवित्र आत्मा के प्रेम से प्रज्वल्लित होकर हम जीवित येसु के बारे में दुनिया के सब लोगों को बतायें और सबों को येसु के पास ले आयें।








All the contents on this site are copyrighted ©.