2008-07-18 12:28:10

धार्मिक प्रतिनिधियों को संत पापा का संदेश


प्रिय मित्रो, यह सर्वविदित है कि ऑस्ट्रेलिया के लोग सदा आपसी सदभाव और मेहमानों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार के लिये जाने जाते रहे हैं। इतना ही नहीं यही एक राष्ट्र है जहाँ धार्मिक स्वतंत्रता को सर्वोच्च स्थान दिया जाता है। यहाँ इस बात को बढ़ावा दिया जाता है कि लोग अपने विश्वास के अनुसार ईश्वर की पूजा करें और अपने नैतिक सिद्धांतो के अनुसार अपना जीवन बितायें।

आज जब विश्व के लोग धर्म को हिंसा का कारण मानने लगे हैं तब सब धर्मों के अनुयायियों का यह परम दायित्व है कि वे शांतिपूर्ण तरीकों से समस्याओं का समाधान करने के लिये सामने आयें। आज हर एक धर्म का कर्तव्य है कि वह लोगों को एक ऐसा रास्ता दिखाये जिस पर चलकर उसके अनुयायी उदारतापूर्वक सेवामय जीवन जीयें और अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध कायम करें।

मेरा विश्वास है कि व्यक्ति को ईश्वर ने जो आत्मा प्रदान की है उसे स्वार्थ की पूर्ति से संतुष्टि नहीं मिलती है वरन् सच्ची सेवा, आत्मबलिदान और संयम से ही शांति और खुशी प्राप्त होती है।

मित्रो, आप इस बात से अवश्य ही सहमत होंगे कि हमें चाहिये कि हम धर्म की इन सच्चाइयों को युवाओं को बतायें। मेरा तो मानना है कि युवाओं में वो क्षमता है जिसके प्रयोग से वे अच्छाई की किसी भी उँचाई तक जा सकते हैं।

यह भी सत्य है कि विभिन्न धर्मावलंबियों ने अनेक संस्थायें खोली हैं ताकि लोगों का मार्गदर्शन हो सके। आज मै सब धर्म के नेताओं को प्रोत्साहन देते हुए कहना चाहता हूँ कि वे अन्तरधार्मिक वार्ता के लिये आगे आयें और उन मूल्यों के बारे में विचार करें जिसमें बौद्धिक, मानवीय और धार्मिक बातों का समावेश हो ताकि युवाओं मे सेवा, सदभाव, स्वतंत्रता, सहानुभूति और मानवता के प्रति सम्मान जैसे गुणों का विकास हो सके।

मैं आज यह भी बताना चाहता हूँ कि काथलिक कलीसिया येसु मसीह के उदाहरण का अनुसरण करते हुए वार्ता के लिये अपना कदम बढ़ाती है और चाहती है कि हम सब एक साथ मिल कर जीवन की खुशियों और दुःखों के रहस्यों का अर्थ समझें और एक-दूसरे के आध्यात्मिक अनुभवों का लाभ उठायें।

मैं ऑस्ट्रेलिया में शांति का राजदूत बनकर आया हूँ। मैं आप सबों से सिर्फ यह निवेदन नहीं करता हूँ कि आप एक-दूसरे को शांति प्रदान करें पर आपके धार्मिक जीवन के उदाहरण से हर दूसरा व्यक्ति ऐसा प्रेरित हो कि वह सत्य की खोज करे, सदाचरण करे और सदगुणों को अपनाने को प्रयासरत रहे।
 

 
 







All the contents on this site are copyrighted ©.