2008-07-15 12:07:51

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी महानगर में 23 वाँ विश्व युवा सम्मेलन आरम्भ




ऑस्ट्रेलिया के सिडनी महानगर में 23 वाँ विश्व युवा सम्मेलन आरम्भ में मंगलवार 15 जुलाई की मध्यरात्रि सेन्ट मेरीज़ महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र लाखों युवाओं ने "Happy World Youth Day” के नारे लगाकर 23 वें विश्व युवा दिवसीय समारोहों का विधिवत् उदघाटन किया।

सिडनी स्थानीय समयानुसार मंगलवार को आरम्भ विश्व युवा दिवस, रविवार 21 जुलाई को, शहर के रैण्डविक रेसकोर्स मैदान में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा अर्पित ख्रीस्तयाग से अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँचेगा।

मंगलवार अपरान्ह ऑस्ट्रेलिया के काथलिक धर्माधिपति तथा सिडनी के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज पेल ने बाराँगरु में ख्रीस्तयाग अर्पित कर 23 वें विश्व युवा दिवस के प्रथम समारोह को अनजाम दिया। इस समारोह में उन्होंने विश्व के लगभग डेढ़ लाख युवाओं का स्वागत किया तथा भले गड़रिये येसु पर अपने प्रवचन को केन्द्रित रखा।

ऑस्ट्रेलिया के काथलिक युवा विगत 500 दिनों से 23 वें विश्व युवा दिवस की तैयारियाँ करते रहे थे। एडेलाइड के महाधर्माध्यक्ष फिलिप विलसन ने इस सन्दर्भ में ज़ेनित समाचार से कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि विश्व युवा दिवस सम्बन्धी आध्यात्मिक तीर्थयात्रा देश के युवाओं में सकारात्मक प्रभाव डाल रही है।

उन्होंने कहा कि अपने धर्मप्रान्त एडेलाइड में विगत दिनों सम्पन्न गतिविधियों में उन्होंने ख्रीस्त का यथार्थ अनुभव पाया है तथा उनका विश्वास है कि इस सप्ताह सिडनी में आयोजित समारोहों में भाग लेनेवाले तीर्थयात्री भी ईश्वर की विपुल आशीष का आनन्द प्राप्त करेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.