2008-07-15 12:08:57

20 घण्टे की विमान यात्रा के बाद सन्त पापा प्रार्थना, अध्ययन एवं संगीत के प्रति अभिमुख


इस बीच, सिडनी से प्राप्त समाचारों के अनुसार, रोम से सिडनी तक बीस घण्टों की विमान यात्रा के उपरान्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें इस समय केनथर्स्ट स्टडी सेन्टर काथलिक केन्द्र में प्रार्थना, अध्ययन और संगीत में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।

वाटिकन प्रेस के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया कि सन्त पापा प्रसन्नचित्त हैं तथा विश्राम कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई समाचारों की कतिपय ऐजन्सियों ने सोमवार को प्रकाशित किया था कि सन्त पापा 20 घण्टों की उड़ान के बाद बहुत थक गये थे तथा उनकी स्वास्थ्य स्थिति कुछ ठीक नहीं थी किन्तु फादर लोमबारदी ने सोमवार अपरान्ह एक विडियो की प्रस्तावना की जिसमें सन्त पापा को प्रार्थना करते तथा उक्त केन्द्र के उद्यान में अपने सचिवों के साथ चहल कदमी करते दर्शाया गया।

फादर लोमबारदी ने विडियो को प्रदर्शित करते हुए कहा कि सन्त पापा बिलकुल स्वस्थ हैं तथा जो लोग उनके स्वास्थ्य के प्रति चिन्तित थे उनसे उन्हें कहना पड़ रहा था कि इस प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

वाटिकन प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को केन्द्र में आते ही सन्त पापा ने व्यक्तिगत रूप से ख्रीस्तयाग अर्पित किया तथा भोजन कर वे अपने शयन कक्ष चले गये।

सोमवार प्रातः अपने सहयोगियों के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित करने के उपरान्त सन्त पापा ने नाश्ता किया, कुछ टहलने गये तथा प्रतिदिन की तरह अपने काम में जुटे। तदोपरान्त कार्डिनल पेल तथा महाधर्माध्यक्ष एन्थनी फिशर ने उनके साथ मुलाकात की।

सोमवार सन्ध्या केन्द्र में ही सन्त पापा के लिये एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने शूमन, मोत्सार्त एवं शूबर्ट जैसे विख्यात संगीतज्ञों की कृतियों का आनन्द लिया।










All the contents on this site are copyrighted ©.