2008-07-05 15:29:39

मानसिक रोग से ग्रस्त लोगों को समझें, स्वीकार करें, चंगाई में अपना योगदान दें


मानसिक रोग से कोई भी ग्रस्त हो सकता है चाहे वह कितना ही अच्छा या भला व्यक्ति क्यों न हो। उक्त बातें इंगलैंड के धर्माध्यक्ष ने उस समय कहीं जब वे मानसिक रोग दिवस के परम्परागत यूखरिस्तीय समारोह में लोगों को प्रवचन दे रहे थे।

वेल्स के धर्माध्यक्ष ने कहा कि दुनिया में हर एक चार में से एक व्यक्ति जीवन के किसी न किसी मोढ़ पर मानसिक रोग से ग्रस्त हो जाता है या मानसिक अशांति का अनुभव करता है। उन्होंने कहा कि हमें चाहिये कि हम ऐसे लोगों के साथ सहानुभूति दिखायें और उन्हें यथासंभव मदद दें ताकि उन्हें शांति का अनुभव हो सके।

ज्ञात हो कि आयरलैंड, स्कोटलैंड, इंगलैंड और वेल्स की काथलिक कलीसिया ने लोगों के बीच मानसिक रोगियों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये प्रत्येक वर्ष एक दिन समारोह आयोजित करती है ताकि लोग मानसिक रोग से ग्रस्त लोगों की तकलीफों को समझ सकें, उन्हें स्वीकार करें और उनकी चंगाई में अपना योगदान दे सकें।

जीवन रक्षा के लिये बनी परमधर्मपीठीय परिषद् के पूर्व अध्यक्ष धर्माध्यक्ष इलियो स्ग्रेचिया ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा है कि बीमार व्यक्तियों का परिवार और समाज की ओर से स्वीकार किया जाना सबसे बड़ी सेवा है।













All the contents on this site are copyrighted ©.