2008-07-05 15:24:35

23 वें विश्वयुवा दिवस में भाग लेनेवाले और प्रार्थना करनेवाले को दण्डमोचन


आस्ट्रेलिया के सिडनी नगर में 15 से 20 जुलाई तक होनेवाले 23 वें विश्वयुवा दिवस में भाग लेनेवाले तथा इस पाँच दिवसीय सम्मेलन की सफलता के लिये प्रार्थना करनेवाले पूर्ण एवं आंशिक दण्डमोचन कमा सकेंगे।

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय पापमोचन कार्यालय के अध्यक्ष कार्डिनल जेम्स फ्राँसिस स्टेफर्ड ने शनिवार को एक आज्ञप्ति प्रकाशित कर घोषित किया कि पूर्ण पापमोचन उन विश्वासियों को प्रदान किया जायेगा जो तीर्थयात्रा की भावना में 23 वें विश्वयुवा दिवस के अवसर पर सिडनी में एकत्र होंगे। साथ ही आंशिक पापमोचन के हकदार वे होंगे जो, जहाँ कहीं भी वे हों, इस सम्मेलन के आध्यात्मिक लक्ष्यों एवं इसकी सफलता के लिये प्रार्थना करेंगे।

कार्डिनल महोदय ने बताया कि 21 जून को उन्होंने सन्त पापा से मुलाकात की थी तथा मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा ने उन्हें पापमोचन सम्बन्धी आज्ञप्ति जारी करने का आदेश दिया था।

इस आज्ञप्ति के अनुसार पूर्ण पापमोचन वे प्राप्त करेंगे जो समापन समारोह सहित 23 वें विश्वयुवा दिवस के पवित्र समारोहों में भाग लेंगे ताकि पुनर्मिलन का संस्कार प्राप्त कर तथा सच्चे दिल से पश्चाताप कर वे पवित्र यूखरिस्त को ग्रहण कर सकें एवं सन्त पापा के मनोरथों के लिये प्रार्थना कर सकें।


आज्ञप्ति के अनुसार आंशिक पापमोचन वे प्राप्त करेंगे जो, जहाँ कहीं भी वे हों, 23 वें विश्वयुवा दिवस के दौरान पश्चातापी मन से पवित्रआत्मा से प्रार्थना करेंगे ताकि युवा लोग उदारता के लिये आकर्षित होवें तथा अपने जीवन द्वारा सुसमाचार का प्रचार कर सकें।









All the contents on this site are copyrighted ©.