2008-07-01 12:25:56

वाटिकन सिटीः ख्रीस्त को प्रथम स्थान दें, विश्व के महाधर्माध्यक्षों से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का अनुरोध


वाटिकन में सोमवार को 40 महाधर्माध्यक्षों एवं उनके परिवारों को सम्बोधित करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि महाधर्माध्यक्षों के लिये यह अनिवार्य है कि वे अपने मिशन में सबसे पहला स्थान येसु ख्रीस्त को दें। सन्त पापा उन 40 महाधर्माध्यक्षों को सम्बोधित कर रहे थे जिन्हें उन्होंने रविवार को सन्त पेत्रुस महामन्दिर में अम्बरिकाएँ प्रदान की थीं।

इस अवसर पर सन्त पापा ने समझाया कि पाल्लियुम या अम्बरिका ईश प्रजा को मार्गदर्शन देने के लिये नियुक्त सन्त पेत्रुस के उत्तराधिकारी के साथ सहभागिता के प्रदर्शन हेतु महाधर्माध्यक्षों द्वारा पहनी जाती है। उन्होंने कहा कि यह भेड़ के ऊन से बनाई जाती है जो संसार के पाप हरनेवाले ईश्वर के मेमने येसु ख्रीस्त का प्रतीक है।

सन्त पापा ने कहा कि पाल्लियुम या अम्बरिका महाधर्माध्यक्षों को स्मरण दिलाती है कि वे अपनी अपनी स्थानीय कलीसियाओं में प्रभु ख्रीस्त के प्रतिनिधि हैं अस्तु उनसे मांग की जाती है कि वे येसु का उदाहरण ग्रहण कर अपने लोगों के मेषपाल बनें। सन्त पापा ने कहा कि उनकी प्रेरिताई में ख्रीस्त के प्रति प्रेम को सर्वोपरि होना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.