2008-07-01 12:34:25

भारत के 500 युवा विश्व युवा सम्मेलन में भाग लेंगे


इस बीच, भारत से प्राप्त समाचारों में बताया गया कि 15 से 20 जुलाई तक आस्ट्रेलिया के सिडनी नगर में आयोजित विश्व युवा सम्मेलन में भारत के 500 युवा, 14 धर्माध्यक्ष, 80 पुरोहित, धर्मबहनें तथा अन्य धर्मों के कुछेक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कोरनेलियो के नेतृत्व में संचालित, भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की, युवा समिति की पहल पर प्रथम बार भारत से इतना विशाल प्रतिनिधिमण्डल विश्व युवा सम्मेलन के लिये विदेश जा रहा है। महाधर्माध्यक्ष कोरनेलियो के अनुसार विश्व युवा सम्मेलन भारत के प्रतिनिधियों को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनायेगा और साथ ही उनके क्षितिज का विस्तार करेगा ताकि वे अपनी मातृभूमि के विकास में योगदान दे सकें।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की, युवा समिति के सचिव फादर ओलविन डिसूज़ा ने बताया कि विश्व युवा सम्मेलन से पूर्व भारतीय प्रतिनिधिमण्डल न्यू ज़ी लैण्ड तथा आस्ट्रेलिया के परिवारों के साथ रहकर सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करेगा। तदोपरान्त कि 15 से 20 जुलाई तक वह विश्व युवा सम्मेलन के समारोहों में भाग लेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.